जून 2024 को खत्म तिमाही में टाइटन का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 770 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी के 777 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से तकरीबन 1% कम है। इस दौरान कंपनी इनकम साल दर साल आधार पर 11,145 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,053 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, इस बारे में अनुमान 12,250 करोड़ रुपय का था। कंपनी की इनकम में यह 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही
Check Also
सेल को संचार उत्कृष्टता के लिए मिले आठ राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की ओर से स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया …