Fri. Apr 18th, 2025
Paytm News: Paytm Shares: पेटीएम के शेयर जनवरी में 800 रुपये के आस-पास पहुंच चुके थे। हालांकि फिर आरबीआई ने जनवरी के आखिरी में इसके पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की तो तीन ही दिन में यह 42 फीसदी से अधिक टूट गया था। मई में 310 रुपये के भाव तक टूट गया था। हालांकि अब सरकार से इसे एक मंजूरी मिली है जिसके चलते 8 फरवरी के बाद से पहली बार यह 500 रुपये के पार पहुंचा है
Share this news