नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद पहले आधे घंटे के कारोबार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी भी आई। इसके बाद कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसके साथ ही बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, मेटल और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस तथा एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में मामूली खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने दो लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 472.09 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 473.97 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,512 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,568 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,748 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 196 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,911 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 844 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,067 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 36.70 अंक की मामूली गिरावट के साथ 85,004.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 208.55 अंक की मजबूती के साथ 85,250 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 610 अंक से ज्यादा टूट कर 403.59 अंक की कमजोरी के साथ 84,637.86 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 345.91 अंक लुढ़क कर 84,695.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 21.05 अंक की बढ़त के साथ 26,063.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने की थोड़ी देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 64.50 अंक की तेजी के साथ 26,106.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण निफ्टी की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 185 अंक से अधिक फिसल कर 122 अंक की कमजोरी के साथ 25,920.30 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 22 अंक की रिकवरी करके 100.20 अंक की गिरावट के साथ 25,942.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 1.88 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.66 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.05 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.88 प्रतिशत और नेस्ले 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अदानी पोर्ट्स 2.20 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.83 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.81 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 1.38 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
