नई दिल्ली। वैश्विक दबाव की वजह से स्टॉक मार्केट में आई गिरावट का प्रत्यक्ष असर अगले सप्ताह भी प्राइमरी मार्केट में नजर आने वाला है। सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल चार नए पब्लिक इश्यू लांच होने वाले हैं, जो एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह 24 और 25 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए तीन आईपीओ में इस सप्ताह भी बोली लगाने का मौका रहेगा। इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए कारोबार शुरू करने वाली कंपनियों की बात की जाए, तो 5 कंपनियों के शेयर इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 24 मार्च को डेस्को इंफ्राटेक का 30.75 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 26 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 147 से 150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन 25 मार्च को एटीसी एनर्जीज का 63.76 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 27 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 112 से 118 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2 अप्रैल को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसी दिन यानी 25 मार्च को ही श्री अहिंसा नेचुरल्स लिमिटेड का 73.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 27 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 113 से 119 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा बुधवार 26 मार्च को आईडेंटिक्सवेव लिमिटेड का 16.63 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 28 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 51 से 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 20 और 21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले तीन पब्लिक इश्यू में भी इस सप्ताह 24 और 25 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। इनमें ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के 74.46 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल यानी 24 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 107 से 113 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयर अभी तक 45 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुके हैं। इनकी लिस्टिंग 27 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
इसी तरह पिछले सप्ताह 21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रैपिड फ्लीट लिमिटेड के 43.87 करोड़ रुपये के आईपीओ में 25 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 183 से 192 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयर अभी तक सिर्फ 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुए हैं। इनकी लिस्टिंग 28 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
इसके अलावा 21 मार्च को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के 77.83 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 25 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 178 से 181 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयर अभी तक सिर्फ 2 प्रतिशत सब्सक्राइब हुए हैं। इनकी लिस्टिंग 28 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।
24 से 28 मार्च तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 5 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए कारोबार की शुरुआत करेंगे। इनमें सप्ताह के पहले दिन ही 24 मार्च को पारादीप परिवहन के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी दिन डिवाइन हीरा ज्वेलर्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके बाद गुरुवार 27 मार्च को ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के आखिरी दिन 28 मार्च को रैपिड फ्लीट लिमिटेड और एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
साभार – हिस
