Home / BUSINESS / शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजड़ियों का जोर, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजड़ियों का जोर, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

  •  निवेशकों ने 1 दिन में की 5.10 लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजड़ियों का बोलबाला रहा। बाजार खुलने के बाद पहले घंटे के कारोबार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव जरूर बना लेकिन उसके बाद पूरे दिन लिवाली का जोर बना रहा। बाजार में आई तेजी की वजह से निफ्टी आज 22,900 अंक के स्तर को पार करने में भी सफल रहा। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, डिफेंस और पीएसयू सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थ केयर इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आईटी, टेक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 404.95 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,166 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,012 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,038 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं, 116 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,640 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,196 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 444 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 171.91 अंक उछल कर 75,473.17 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में यह सूचकांक सारी बढ़त गंवा कर 99.78 अंक की कमजोरी के साथ 75,201.48 अंक के स्तर तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे पहले घंटे के कारोबार में ही इस सूचकांक ने वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक 267.12 अंक उछल कर 75,568.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से यह सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 120 अंक टूट कर 147.79 अंक की तेजी के साथ 75,449.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 40.65 अंक की मजबूती के साथ 22,874.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक 26.35 अंक की कमजोरी के साथ 22,807.95 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले यह सूचकांक 106.40 अंक की उछाल के साथ 22,940.70 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद अंतिम आधे घंटे के कारोबार में हुई बिकवाली की वजह से यह सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 73.30 अंक की बढ़त के साथ 22,907.60 के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 3.99 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 3.75 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.89 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.55 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा 2.41 प्रतिशत, टीसीएस 1.56 प्रतिशत, आईटीसी 1.48 प्रतिशत, इंफोसिस 1.42 प्रतिशत और ब्रिटानिया 1.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारती एयरटेल ने 5,985 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम देनदारियों का किया भुगतान

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी भारती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *