Home / BUSINESS / कैट और एडीएसईआई मिलकर एक वर्ष में 5 लाख महिलाओं को बनाएंगे सशक्त

कैट और एडीएसईआई मिलकर एक वर्ष में 5 लाख महिलाओं को बनाएंगे सशक्त

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि कारोबारी संगठन कैट अपने सलाहकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मार्गदर्शन में देशभर में एडीएसईआई और अन्य व्यापार निकायों के साथ मिलकर अगले एक साल में पांच लाख महिला उद्यमियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाएगा।

खंडेलवाल ने कैट और एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटीज ऑफ इंडिया (एडीएसईआई) के सहयोग से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयाजित राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। इस सम्मेलन में 10,000 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश साधारण परिवारों से थीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कैट और एडीएसईआई द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सभी क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन कैट और एडीएसईआई का सरकार की महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो भारत में महिला व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित रहीं। उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और उन पुरुषों की भी सराहना की जो महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण, सामाजिक सम्मान और एक सुरक्षित एवं सहयोगी वातावरण के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

कैट महासचिव खंडेलवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की 10,000 से अधिक महिला उद्यमियों की उत्साही भागीदारी भारत में महिला नेतृत्व वाले आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए खंडेलवाल ने दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी का महिलाओं के नेतृत्व में विकास का दृष्टिकोण एक प्रगतिशील और समावेशी भारत की दिशा में अग्रसर है। उनके नेतृत्व में भारत ने लैंगिक समानता, आर्थिक सशक्तीकरण और समावेशी विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर मिल रहा है।

एडीएसईआई के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि हम राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन में महिला उद्यमियों की अद्भुत भावना और दृढ़ संकल्प का जश्न मना रहे हैं। कैट के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम भारत के उद्यमशीलता तंत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि 10,000 से अधिक महिलाओं की भागीदारी के साथ हम वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की एक सशक्त लहर का साक्षी बन रहे हैं। एडीएसईआई महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और एक समावेशी, विकासोन्मुखी व्यापारिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि इस पहल को ‘लखपति दीदी’ और प्रधानमंत्री मोदी की अन्य प्रमुख योजनाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे महिला उद्यमियों को वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी। इस कार्यक्रम को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा डिजिटल और वित्तीय समावेशन के लिए संचालित किया जाएगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी, 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा क्रूड

नई दिल्ली। कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमत में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *