Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीजिंग से आयातित वस्तुओं पर 10 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद अब चीन ने भी कई अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है। इसके बाद विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पुनः व्यापार युद्ध शुरू हो गया है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह अमेरिका के खिलाफ कई उत्पादों पर जवाबी शुल्क लागू कर रहा है। चीन की सरकार ने कहा है कि वह कोयला और तरलीकृत प्राकृतिक गैस उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लागू करेगी। साथ ही कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़े विस्थापन वाली कारों पर 10 फीसदी टैरिफ लागू रहेगा।
चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा कि वह गूगल पर एंटीट्रस्ट कानूनों के उल्लंघन के संदेह में जांच कर रहा है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका की एकतरफा टैरिफ वृद्धि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उल्लंघन है। यह न केवल उनकी अपनी समस्याओं को हल करने में मददगार नहीं है, बल्कि चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग को भी नुकसान पहुंचाता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर लगाया गया 10 फीसदी टैरिफ मंगलवार से लागू होना था। हालांकि, ट्रंप ने अगले कुछ दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने की योजना बनाई है।
साभार – हिस

Share this news