Home / BUSINESS / अच्युत घटक कोल इंडिया बोर्ड में निदेशक ‘तकनीकी’ नियुक्त, कार्यभार संभाला

अच्युत घटक कोल इंडिया बोर्ड में निदेशक ‘तकनीकी’ नियुक्त, कार्यभार संभाला

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अच्युत घटक को बोर्ड में निदेशक (तकनीकी) नियुक्‍त किया है। अच्युत घटक ने अपना कार्यभार आज संभाल लिया। उन्‍होंने बी. वीरा रेड्डी का स्थान लिया, जो पिछले वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हो गए थे।
कोल इंडिया ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि अच्युत घटक को बोर्ड में निदेशक (तकनीकी) के पद पर उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि 23 जनवरी, 2025 से उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि अर्थात 31 मार्च, 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगी। सीआईएल ने अच्युत घटक के निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने की जानकारी दी है।
कोल इंडिया ने कहा कि हमें अच्युत घटक को डी(टी) सीआईएल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्‍होंने 1989 में हमारी सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स में जूनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले अच्युत घटक कोयला खनन क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं।
उल्‍लेखनीय है कि घटक ने कोयला खनन परियोजनाओं की देखरेख के लिए सीआईएल में पहली बार एमएस-प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। उन्‍होंने 1 बीटी लक्ष्य के लिए रोडमैप तैयार किया। घटक ने सीआईएल के लिए भूमिगत विजन प्लान तैयार करने और उसे लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सीआईएल के विजन 2047 की तैयारी में योगदान दिया और एमओसी के विजन 2047 दस्तावेज़ का मसौदा तैयार करने में सहायता की।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

डीपीआईआईटी ने जॉब्‍स पैदा करने और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए ‘अपना’ के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और रोजगार एवं पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *