नई दिल्ली। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई है। पिछले महीने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर उछलकर 14 महीनों के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई थी। ऐसा सब्जियों की कीमतों में नरमी और खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता के कारण हुआ है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 9.04 फीसदी रही, जो पिछले महीने अक्टूबर में 10.87 फीसदी थी, नवंबर 2023 में 8.70 फीसदी रही थी। नवंबर, 2024 में सब्जियों, दालों चीनी एवं मिष्ठान्न, फलों, अंडे, दूध, मसालों, परिवहन एवं संचार और व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पादों की महंगाई दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने पिछले हफ्ते अपनी समीक्षा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया था। एनएसओ के जारी महंगाई बास्केट में करीब 50 फीसदी योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है, जो समग्र उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई बास्केट का लगभग आधा हिस्सा बनाती है।
साभार – हिस
Check Also
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
बाजार की कमजोरी के कारण निवेशकों को 2.39 लाख करोड़ का नुकसान नई दिल्ली। मिडकैप …