मुंबई/नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक बुधवार को मुंबई में शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाली बैठक में इस बार भी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक 6 दिसंबर तक चलेगी। आरबीआई गवर्नर 6 दिसंबर को नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट की घोषणा करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई एमपीसी की समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्यावज दर रेपो रेट को एक बार फिर अपरिवर्तित रख सकता है।
दरअसल, केंद्रीय बैंक के पास इस बार बहुत कम विकल्प होंगे, क्योंकि खुदरा महंगाई दर छह फीसदी से ऊपर है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी ग्रोथ 5.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी, 2023 से नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। कोरोना महामारी से पहले 6 फरवरी, 2020 को रेपो रेट 5.15 फीसदी पर था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
