मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई सहित देश के कई शहरों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) के कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है, लेकिन चुनावी राज्य दिल्ली में उपभोक्ताओं को फिलहाल इससे छूट दी गई है। नई दरें लागू हो गई हैं।
महानगर गैस लिमिटेड की वेबसाट के मुताबिक मुंबई में सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम से 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। आईजीएल और एमजीएल ने सीएनजी की कीमत में इजाफा सरकार के 16 नवंबर से पुरानी गैस फील्ड से मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की सप्लाई में 20 फीसदी की कटौती करने के बाद की गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई हैं लेकन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमतें 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। इससे पहले 2022 में आईजीएल ने दिल्ली सहित अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		