मुंबई। बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की है।
सेबी के पास जमा दस्तावेज के मुताबिक ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया है। कंपनी के मुताबिक पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ पूरी तरह से 2150 करोड़ रुपये का नया निर्गम है, जिसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। कंपनी निर्गम से प्राप्त 1618 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कर्ज के भुगतान करने का इरादा रखती है।
उल्लेखनीय है कि ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, वाणिज्यिक वाहनों और कृषि वाहनों के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण प्रणालियों और अन्य इंजीनियरिंग समाधानों की विविध रेंज पेश करती है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलीमर कंपोनेंट, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम आदि शामिल हैं।
साभार – हिस
Check Also
सुकन्या समृद्धि योजना के 10 साल, जीवन बदलने वाला एक दशक: वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) देशभर में लाखों युवा लड़कियों के लिए आशा और …