नई दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के उस पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले से सहमत नहीं है। कंपनी ने कहा कि वो, इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।
मेटा के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कंपनी सीसीआई के फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अपडेट वैकल्पिक और पारदर्शी दोनों था। मेटा ने व्हाट्स ऐप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट से जुड़ी कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के उसके ऊपर 213.14 करोड़ रुपये के जुर्माने को चुनौती देने की अपनी मंशा की घोषणा की है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। ये जुर्माना 2021 में व्हॉट्स ऐप की निजता नीति अद्यतन के संबंध में अनुचित व्यावसायिक तरीकों को अपनाने के लिए लगाया गया। सीसीआई ने व्हॉट्स ऐप से कहा कि वह मेटा के स्वामित्व वाले अन्य एप्लिकेशन के साथ विज्ञापन उद्देश्यों के लिए पांच साल की अवधि के लिए उपयोगकर्ता डेटा साझा न करे।
उल्लेखनीय है कि मेटा प्लेटफॉर्म्स, इंक एक सोशल मीडिया कंपनी है, जो मेटा के नाम से अपना बिजनेस करता है। यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी ग्रुप है। इसको पहले फेसबुक, इंक. और फेसबुक डॉट कॉम इंक के नाम से जाना जाता था। इसका मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। 31 दिसंबर, 2021 तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मेटा ने करीब 118 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न किया था।
साभार -हिस