मुंबई/नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित गवर्नर शक्तिकांत दास के वित्तीय सलाह देने वाले फर्जी वीडियो ‘डीपफेक’ के प्रति जनता को आगाह किया है। इस वीडियो में केंद्रीय बैंक की ओर से कुछ निवेश योजनाएं शुरू किए जाने या उसका समर्थन करने का दावा किया गया है।
आरबीआई ने मंगलवार को ‘एक्स‘ पोस्ट पर जारी बयान में जनता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सलाह देने वाले प्रसारित ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर सतर्क रहने को कहा है। बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि गवर्नर के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिसमें आरबीआई द्वारा कुछ निवेश योजनाएं शुरू किए जाने या समर्थन करने का दावा किया गया है।
आरबीआई ने जनता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित ऐसे ‘डीपफेक’ वीडियो को लेकर कहा है कि वीडियो में तकनीकी उपकरणों के उपयोग के माध्यम से लोगों को ऐसी योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने की कोशिश की गई है। बयान के मुताबिक आरबीआई स्पष्ट करता है, उसके अधिकारी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं या उसका समर्थन नहीं करते हैं और ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। रिजर्व बैक कभी भी कोई वित्तीय निवेश सलाह नहीं देता है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
