नई दिल्ली। एक दिन की मामूली तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया है। चांदी के भाव में आज मामूली तेजी नजर आ रही है। आज सोना 110 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 75,800 रुपये से लेकर 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 69,500 रुपये से लेकर 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना हुआ है। चांदी के भाव में मामूली तेजी आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत आज 89,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 75,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 69,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 75,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 69,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 69,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 75,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 69,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
साभार -हिस
Check Also
एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति एनएमपी के तहत 2 रेलवे और 3 राजमार्ग परियोजनाओं का किया मूल्यांकन
नई दिल्ली। नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 85वीं बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान …