Home / BUSINESS / एनसीडी के जरिये 3,000 करोड़ जुटाएगी अल्ट्राटेक सीमेंट

एनसीडी के जरिये 3,000 करोड़ जुटाएगी अल्ट्राटेक सीमेंट

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी की फाइनेंस कमेटी ने अनसिक्योर्ड और लिस्टेड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनसीडी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटा कर कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करना चाहती है।

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का वित्तीय प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 825 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,,635 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। दूसरी तिमाही के दौरान मार्केट में सुस्ती के बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट ने डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम में वार्षिक आधार पर लगभग 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है।

हालांकि स्टॉक मार्केट में कंपनी के परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो पिछले 1 साल की अवधि में अल्ट्राटेक के शेयर में करीब 22 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है, जिसके कारण के शेयर फिलहाल 10,720 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। इस 1 साल की अवधि में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की रफ्तार निफ्टी की रफ्तार से भी तेज रही है, जिसमें अभी तक 20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति एनएमपी के तहत 2 रेलवे और 3 राजमार्ग परियोजनाओं का किया मूल्यांकन

नई दिल्ली। नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 85वीं बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *