Home / BUSINESS / केनरा बैंक को पहली तिमाही में 3,905 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

केनरा बैंक को पहली तिमाही में 3,905 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

  • जून में बैंक का शुद्ध लाभ 10 फीसदी बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 की सामान तिमाही में बैंक को 3,535 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

केनरा बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि फंसे कर्ज में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में यह 29,823 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 28,701 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 25,004 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक के मुताबिक उसकी शुद्ध ब्याज आय छह फीसदी बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,666 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.05 फीसदी से घटकर 2.90 फीसदी हो गया है। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) के. सत्यनारायण राजू ने कहा कि भविष्य में एनआईएम में सुधार होने की उम्‍मीद है, जो 2.95 फीसदी पर पहुंच जाएगा। उन्‍होंने बताया कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में रविवार के दिन तेजी का रुख नजर आ रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *