Home / BUSINESS / मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 इकाई पर

मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 इकाई पर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 इकाई रही है। पिछले साल इसी महीने में एमएसआई की थोक बिक्री 1,59,418 इकाई थी।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 1,37,160 इकाई रही है, जबकि जून, 2023 में यह 1,33,027 इकाई रही थी। कंपनी के मुताबिक ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में घटकर 9,395 इकाई रह गई है। यह जून 2023 में 14,054 इकाइयों रही थी।

कंपनी ने बताया कि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही है, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 64,471 इकाई थी। इसी तरह ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून में 52,373 इकाई रही, जबकि जून 2023 में यह 43,404 इकाई थी।
एमएसआई के मुताबिक ईको की बिक्री पिछले महीने 10,771 इकाई रही, जबकि पिछले साल जून में यह 9,354 इकाई थी। इसके अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री जून में 2,758 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,992 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि जून में उसका निर्यात 31,033 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 19,770 इकाई था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

Israel-Lebanon war: इजराइली सेना ने 25 अगस्त, 2024 की सुबह एक बयान में बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *