Home / BUSINESS / शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए

  •  निवेशकों को एक दिन में लगा 4.85 लाख करोड़ का चूना

नई दिल्ली। चौतरफा बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से भी अधिक टूट कर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में मामूली उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.01 प्रतिशत और निफ्टी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.85 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 373.94 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 378.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,928 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,246 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,571 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 111 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,244 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 604 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,640 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 285.48 अंक की कमजोरी के साथ 72,462.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने शुरुआती आधे घंटे के दौरान लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की लेकिन सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार पर पूरी तरह से मंदड़ियों का कब्जा हो गया। इसके कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 815.07 अंक टूट कर 71,933.35 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 736.37 अंक की गिरावट के साथ 72,012.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 109.25 अंक टूट कर 21,946.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। इसके कारण ये सूचकांक भी तेजी से नीचे लुढ़क गया। लगातार बिकवाली के कारण ये सूचकांक 262.60 अंक फिसल कर 21,793.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से मामूली सुधार करके 238.25 अंक की कमजोरी के साथ 21,817.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 1.41 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.39 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.68 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.47 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 4.22 प्रतिशत, टीसीएस 4.22 प्रतिशत, सिप्ला 3.54 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.43 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्टरीज 3.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारत में कलाउड-एआई बिजनेस में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट

बेंगलुरु/नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्‍गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्लाउड और कृत्रिम मेधा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *