नई दिल्ली। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) घरेलू निर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा देने और आयात को कम करने के लिए 24 उप-क्षेत्रों के साथ काम कर रहा है। इन उप-क्षेत्रों में फर्नीचर, एल्यूमीनियम, कृषि रसायन, रोबोटिक्स और जिम उपकरण शामिल है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब ‘मेक इन इंडिया 2.0’ के तहत 27 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि डीपीआईआईटी अब 24 उप-क्षेत्रों के साथ मिल कर काम कर रहा है। डीपीआईआईटी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत है।
मंत्रालय के मुताबिक डीपीआईआईटी के उप-क्षेत्र में फर्नीचर, एयर कंडीशनर, चमड़ा तथा जूते, तैयार खाद्य पदार्थ, मछली पालन, कृषि उत्पाद, वाहन घटक, एल्यूमीनियम, इलेक्ट्रॉनिक, कृषि रसायन, इस्पात, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक वाहन घटक तथा एकीकृत सर्किट, इथेनॉल, चीनी मिट्टी की चीजें, सेट टॉप बॉक्स, रोबोटिक्स, टेलीविजन, क्लोज सर्किट कैमरे, खिलौने, ड्रोन, चिकित्सकीय उपकरण, खेल के सामान और जिम का समान शामिल हैं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
