-
बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक खरीदारी का जोर नजर आया
-
कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,002 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,215 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 787 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
नई दिल्ली। शेयर बाजार पर दबाव दिखा शुरुआती कारोबार में। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हालांकि बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक खरीदारी का जोर नजर आया, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार दोबारा गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, बजाज ऑटो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.83 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा, लार्सन ऐंड टुब्रो, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर 1.30 प्रतिशत से लेकर 0.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,002 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,215 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 787 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
इस खबर को भी पढ़ें:-भारत में मदरसे बंद होने चाहिए – मंत्री रघुराज सिंह
शेयर बाजार पर दबाव के बीच बीएसई का सेंसेक्स आज 45.06 अंक की कमजोरी के साथ 63,829.87 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 63,896.05 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 167.45 अंक की गिरावट के साथ 63,707.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 15.55 अंक फिसल कर 19,064.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर हरे निशान में 19,096.05 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक वापस लाल निशान में लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 34.20 अंक की कमजोरी के साथ 19,045.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 167.79 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,964.86 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 4.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिर कर 19,081.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 237.72 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,874.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 61.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,079.60 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।