Home / BUSINESS / कमर्शियल गैस सिलेंडर 102 रुपये तक हुआ महंगा
कमर्शियल गैस सिलेंडर 102

कमर्शियल गैस सिलेंडर 102 रुपये तक हुआ महंगा

नई दिल्ली। कमर्शियल गैस सिलेंडर 102 रुपये महंगा हो गया है। दीपावली से पहले तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 101.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दर बुधवार से लागू हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर 102 रुपये महंगा होने बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,731 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 1,684 रुपये से बढ़कर 1,785.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में यह 1,839.50 रुपये से बढ़कर 1,943 रुपये और चेन्नई में यह 1,898 रुपये की बजाय 1999.50 रुपये में मिलेगा।

इस खबर को भी पढ़ें:- एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने के भीतर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। एक अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये का इजाफा किया गया था। अब ठीक एक महीने बाद एक नवंबर को फिर से इसमें बढ़ोतरी की गई है।

कच्चा तेल 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 88 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.04 डॉलर यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 87.41 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.12 डॉलर यानी 0.15 फीसदी की उछाल के साथ 81.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Share this news

About admin

Check Also

शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

बाजार की तेजी से निवेशकों को दिन भर में 1.21 लाख करोड़ का मुनाफा नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *