नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले वर्ष पहले की समान तिमाही की तुलना में 27 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.3 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये यानी 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये यानी 19.92 रुपये प्रति शेयर था।
रिलायंस का राजस्व 2.56 लाख करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि तेल और गैस कारोबार में सुधार और फैशन-जीवन शैली खंड के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स के कारोबार में वृद्धि के कारण राजस्व बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि आरआईएल के ऊपर 2.95 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जो जून में 3.18 लाख करोड़ रुपये था। इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर के शुद्ध लाभ में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। रिलायंस जियो का मुनाफा दूसरी तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 5,297 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, रिलायंस रिटेल को 2,790 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।