-
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुआ समझौता
-
8 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
भुवनेश्वर। रायगड़ा जिले के कंसारीगुड़ी प्रस्तावित एलुमिना रिफाइनरी के लिए ओडिशा माइनिंग कार्पोरेशन (ओएमसी) व हिंडाल्को के साथ दीर्घकालीन मैटेरियल लिंकेज के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला भी उपस्थित थे। ओएमसी की ओर से प्रबंध निदेशक बलवंत सिंह व हिंडाल्को की ओर से इसके प्रबंध निदेशक सतीश पाइ ने हस्ताक्षर किया। इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के कारण दो मिलियन टन एलुमिना रिफाइनरी की स्थापना के काम में तेजी आयेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के उद्योग के विकास यात्रा में एक मिल का पत्थर है। इस परियोजना में कुल 8 हजार करोड़ रुपये निवेश होगा। इसमे प्रत्यक्ष रुप से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि चार हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री प्रताप केशरी देव व राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
tweet Follow @@IndoAsianTimes