नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) ने अर्नब रॉय को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनोनीत किया है। अर्नब रॉय की नियुक्ति 16 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी।
एमएसआई ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि अर्नब रॉय को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में सीएफओ का पद संभाल रहे अजय सेठ की जगह लेंगे। सेठ 31 दिसंबर, 2023 को कंपनी के पूर्णकालिक सीएफओ के पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। हालांकि, अजय सेठ सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यकारी बोर्ड में सदस्य बने रहेंगे।
मारुति के मुताबिक निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में अर्नब रॉय को 16 अक्टूबर से सीएफओ मनोनीत किया गया है। वह एक जनवरी, 2024 से कंपनी के पूर्णकालिक सीएफओ होंगे। अर्नब रॉय के पास अमेरिकी, ब्रिटेन और फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में वित्त और लेखा से संबद्ध विभिन्न पहलुओं को संभालने का 26 साल का अनुभव है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
