नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और अन्य लोगों के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित अवासीय परिसरों में की है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई धन-शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत की है। दरअसल मुंजाल के एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है। इस व्यक्ति के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा रखने के आरोप हैं।
आयकर विभाग ने भी पिछले साल भी मार्च में कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर छापा मारा था।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
