Home / BUSINESS / यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल महीने में 13 फीसदी बढ़ी: सियाम
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल महीने में 13 फीसदी बढ़ी: सियाम

नई दिल्ली, देश में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गई है। यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 3,31,278 इकाई रही है, जबकि अप्रैल, 2022 में यह 2,93,303 इकाई थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ी है। उद्योग संगठन ने कहा कि इस दौरान सभी खंडों में मांग मजबूत रही। आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 3,31,278 इकाई रही है, जबकि अप्रैल, 2022 में यह 2,93,303 इकाई थी।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 1,37,320 वाहन डीलरों को भेजे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,21,995 इकाई था। इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया के वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में 49,701 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 44,001 इकाई थी।

सियाम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी अप्रैल महीने में 15 फीसदी बढ़कर 13,38,588 इकाई रही है, जो एक साल पहले 11,62,582 इकाई थी। इसी तरह अप्रैल में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी बढ़कर 42,885 इकाई हो गई। थोक बिक्री का मतलब कंपनियों से डीलरों तक पहुंचने वाले यात्री वाहनों की संख्या से है।

उद्योग संगठन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में मानसून की अच्छी बारिश वाहनों की बिक्री में वृद्धि को बनाए रखने में मदद कर सकती है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल महीने में यात्री वाहनों की बिक्री किसी भी साल अप्रैल में अब तक सबसे अधिक रही है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि के लिए प्रभावी स्पेक्ट्रम प्रबंधन महत्वपूर्ण: ट्राई प्रमुख

ट्राई प्रमुख ने स्पेक्ट्रम पर एसएटीआरसी कार्यशाला का उद्घाटन किया नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *