Home / BUSINESS / दो दिन के दबाव के बाद शेयर बाजार ने किया बाउंस बैक, सेंसेक्स 61 हजार के करीब पहुंचा

दो दिन के दबाव के बाद शेयर बाजार ने किया बाउंस बैक, सेंसेक्स 61 हजार के करीब पहुंचा

नई दिल्ली, पिछले दो दिन से लगातार दबाव में काम करने के बाद शेयर बाजार ने आज करीब 1.5 प्रतिशत की बढ़त लेकर शानदार बाउंस बैक किया। बाजार में आई तेजी के कारण सेंसेक्स आज 61 हजार अंक के करीब पहुंचता नजर आया। वहीं निफ्टी भी 17,800 अंक के पार जाकर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी ने 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में अच्छी लिवाली होती नजर आई। इसी तरह एफएमसीजी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल, एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा। निफ्टी का बैंक इंडेक्स आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ। हालांकि सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक 2.5 प्रतिशत की तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई। दूसरी ओर बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज एक बार फिर गिरकर लाल निशान में बंद हुए।

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 82 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 266.55 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 265.73 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 82 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के दौरान बीएसई में 3,668 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,359 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,174 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 130 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,033 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 705 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,328 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 3 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 417.77 अंक की उछाल के साथ 60,350.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच जोरदार खींचतान शुरू हो गई, जिसमें पहले बिकवाली का दबाव ज्यादा बढ़ता नजर आया। इसके कारण दोपहर 11:30 बजे के करीब सेंसेक्स गिरकर 60,013.06 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, लेकिन चौतरफा लिवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार तेजी बनी रही। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक 909.64 अंक की मजबूती के साथ 60,841.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 111.35 अंक की मजबूती के साथ 17,721.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही अडाणी ग्रुप के शेयरों की बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में गिरावट आनी शुरू हो गई। बिकवाली का ये दबाव दोपहर करीब 11:30 बजे तक बना रहा। इस समय तक यह सूचकांक गिरकर लाल निशान में 17,584.20 अंक तक पहुंच चुका था। निफ्टी की इस गिरावट से एक बार इस बात की भी आशंका बन गई थी कि पिछले दिनों की तरह कहीं आज भी निफ्टी तेज गिरावट के साथ बंद ना हो।

हालांकि दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी गति आने लगी। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 259.90 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 17,870.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिर दौर में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 243.65 अंक की बढ़त के साथ 17,854.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 7.87 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 6.72 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.19 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 5.15 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 3.46 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज 11.71 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.66 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.43 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.24 प्रतिशत और एनटीपीसी 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

हल्दी का उत्पादन पांच साल में दोगुना कर 20 लाख टन करने का लक्ष्य : गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि निर्यात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *