नई दिल्ली, साल के आखिरी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुए। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.028 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 60,910.28 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 9.80 अंक यानी 0.054 की गिरावट के साथ 18,122.50 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर में तेजी दिखी जबकि 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार के दौरान टाइटन के शेयरों में 2.75 फीसदी की तेजी दिखी। क्रूड ऑयल के दाम में उछाल के कारण ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली। टाइटन के शेयर में 2.75 फीसदी की शानदार तेजी रही।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में तेजी रही। हालांकि, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा स्टील में आज गिरावट रही। आज वैश्विक बाजार में सुस्ती का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 60811 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 18084 पर खुला था।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 361.01 अंक यानी 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 60,927.43 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 117.70 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,132.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
साभार-हिस