नई दिल्ली, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) लिमिटेड ने ‘लंप अयस्क’ और ‘फाइंस’ की कीमतों में 500 रुपये प्रति टन की कटौती की है। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। एनएमडीसी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि दोनों खनिज पदार्थों की बढ़ी नई कीमतें मंगलवार से लागू हो गई है।
नियामकीय सूचना के मुताबिक कंपनी ने लौह अयस्क लंप की कीमत घटाकर 3,900 रुपये प्रति टन और फाइंस की कीमत 2,810 रुपये प्रति टन कर दी है। एनएमडीसी ने बताया है कि लंप अयस्क और फाइंस की नई कीमतें 12 जुलाई से लागू हो गई है। कंपनी के मुताबिक इसमें रॉयल्टी, जिला खनिज कोष (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी), उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं है।
दरअसल, लौह अयस्क इस्पात के विनिर्माण में उपयोग किए जाने वाला प्रमुख कच्चा माल है। इसकी कीमतों में किसी तरह के उतार-चढ़ाव का सीधा असर इस्पात के भाव पर पड़ता है। लौह अयस्क लंप ढेले के समान होते हैं, लेकिन इसे चूरे में बदलने के बाद फाइंस कहा जाता है। अब दोनों की कीमत में कटौती से इस्पात के भी दाम कम हो सकते हैं।
साभार -हिस
Check Also
टॉप 10 में शामिल 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.85 लाख करोड़ की गिरावट, शेष 5 का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ बढ़ा
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई …