Home / BUSINESS / बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 792 अंक तक टूटा

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 792 अंक तक टूटा

नई दिल्ली, कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर मंदी का माहौल बना रहा। हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की काफी कोशिश भी की लेकिन दिन के पहले सत्र में ही बाजार इतना गिर चुका था कि दूसरे सत्र में हुई खरीदारी से भी बाजार उबर नहीं सका।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद शेयर बाजार आज करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज पहले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 792 अंक से अधिक गिर गया था। हालांकि दूसरे सत्र में हुई खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 200 अंकों से ज्यादा रिकवरी करके 567.98 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 302.14 अंक की गिरावट के साथ 55,373.18 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरकर 55,133.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में बाजार में जोरदार उठापटक होती नजर आई। इस दौरान कभी बिकवाल हावी होते दिखे, तो कभी लिवाल अपना दम दिखाने की कोशिश में लगे रहे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 150 अंक उछला और फिर दोबारा 125 अंक तक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद एक बार फिर लिवालों ने खरीदारी तेज कर सेंसेक्स को उछालकर 55,262.69 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया।
शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जबकि लिवाली की गति धीमी पड़ती चली गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी लगातार नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स में गिरावट का ये सिलसिला दोपहर 11:30 बजे तक लगातार जारी रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 792.91 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 54,882.41 अंक तक पहुंच गया।
बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स में भी सुधार होना शुरू हो गया। हालांकि खरीदारी के बीच बिकवाली का दबाव भी बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स में अधिक तेजी नहीं आ सकी। दिन भर हुई खरीदारी और बिकवाली के बाद सेंसेक्स ने 567.98 अंक की गिरावट के साथ 55,107.34 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 99.95 अंक की कमजोरी के साथ 16,469.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी जोरदार उठापटक देखी गई। इस दौरान निफ्टी उछल कर 16,487.25 अंक के स्तर तक पहुंचा लेकिन उसके बाद चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई।
दिन के पहले कारोबारी सत्र में बिकवाली के चौतरफा दबाव की वजह से निफ्टी में गिरावट का सिलसिला लगातार कायम रहा, जिसकी वजह से दोपहर 11:30 बजे निफ्टी 222.45 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 16,347.10 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशक एक्टिव हो गए और खरीदारी शुरू कर दी। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र के ठीक पहले शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में गिरावट का सिलसिला तो रुक ही गया। इस सूचकांक ने निचले स्तर से रिकवरी भी शुरू कर दी।
दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में जहां घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार को मजबूती देने की कोशिश में लगातार खरीदारी करते रहे, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव भी बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी निचले स्तर से अधिक रिकवरी करने में सफल नहीं हो सका। दिन भर हुई खरीदारी और बिकवाली के बाद इस सूचकांक ने 153.20 अंक की कमजोरी के साथ 16,416.35 अंक की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 25 शेयर गिरावट का शिकार होकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 10 इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए, जबकि ऑटो इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार में आज सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत की गिरावट रियल्टी इंडेक्स में दर्ज की गई जबकि एफएमसीजी इंडेक्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी इंडेक्स में भी एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मेटल इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज करीब 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 175.14 अंक टूटकर 22,564.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 175.14 अंक की गिरावट के साथ 26,065.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 5.13 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.39 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.32 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.28 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाइटन कंपनी 4.45 प्रतिशत, यूपीएल 4.21 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 3.76 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.11 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 3.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

टॉप 10 में शामिल 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.85 लाख करोड़ की गिरावट, शेष 5 का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ बढ़ा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार के कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *