नई दिल्ली, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बावजूद सोने की मांग में इजाफा हुआ है। देश में सोने का आयात वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सोने की मांग ज्यादा होने की वजह से आयात बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, फरवरी, 2022 में सोने का आयात 11.45 फीसदी घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गया।
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने बताया कि अप्रैल-फरवरी, 2022 के दौरान सोने का मासिक आयात औसतन 76.57 टन रहा है, जो सामान्य स्तर से कम है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में सोने का आयात 842.28 टन रहा है, जो सामान्य आयात से कम है।
उल्लेखनीय है कि चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। देश में सोने का आयात मुख्य रूप से रत्न एवं आभूषण उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
