-
टाटा संस ने चंद्रशेखरन का कार्यकाल 5 साल के लिए फिर बढ़ाया
नई दिल्ली, टाटा संस ने एन. चंद्रशेखरन को पांच साल के लिए फिर से कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। टाटा संस ने शुक्रवार को कहा कि निदेशक मंडल ने एन चंद्रशेखरन को पुन: कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है।
टाटा संस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 11 फरवरी, 2022 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। इस दौरान उनके पिछले पांच साल के कामकाज की समीक्षा की गई, जिसके बाद एन चंद्रशेखरन को फिर से पांच साल के लिए इस पद पर पुन: नियुक्ति दे दी गई।
बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल की इस बैठक में रतन एन. टाटा विशेष आमंत्रित थे। उन्होंने एन. चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद रतन टाटा ने चंद्रशेखरन के कार्यकाल को और 5 साल की अवधि के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
उल्लेख्ननीय है कि टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पिछले महीने उस वक्त चर्चा में आए, जब उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
