Kizi Apparels IPO Listings: किजी अपैरल्स के शेयर मंगलवार 6 अगस्त को स्टॉक मार्केट पर 10.24 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यानी इसके IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 10.24 फीसदी का मुनाफा हुआ है। किजी अपरैल्स के शेयर मंगलवार को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 23.15 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 21 रुपये था
Check Also
भारत की अक्षय ऊर्जा क्रांति: 2024 की उपलब्धियां और 2025 का लक्ष्य
नई दिल्ली। भारत की कुल गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता 20 जनवरी, 2025 तक 217.62 …