Gurugram Rain: ‘मिलेनियम सिटी’ नाम से मशहूर गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के ‘द कैमेलियास’ में 11,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट 100 करोड़ रुपये से अधिक में बिका था। इस सौदे की तुलना नई दिल्ली के पॉश इलाकों से की गई, जो देश की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक हैं। अब यह इलाका बारिश की पानी में डूब गया है