Home / BUSINESS / FY24 में OYO को 229 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, कंपनी ने पहली बार कमाया सालाना मुनाफा

FY24 में OYO को 229 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, कंपनी ने पहली बार कमाया सालाना मुनाफा

OYO Results: वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर और ट्रैवेल टेक फर्म ओयो ने पहली बार सालाना मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान उसका प्रॉफिट (PAT) 229 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर की प्रति शेयर अर्निंग (EPS) तकरीबन 0.36 रुपये है, जबकि पिछले साल प्रति शेयर अर्निंग 1.93 रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन स्थिर यानी 5,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 5,463 करोड़ रुपये था

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

एनसीडी के जरिये 3,000 करोड़ जुटाएगी अल्ट्राटेक सीमेंट

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने प्राइवेट प्लेसमेंट द्वारा नॉन …