OYO Results: वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर और ट्रैवेल टेक फर्म ओयो ने पहली बार सालाना मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान उसका प्रॉफिट (PAT) 229 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर की प्रति शेयर अर्निंग (EPS) तकरीबन 0.36 रुपये है, जबकि पिछले साल प्रति शेयर अर्निंग 1.93 रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन स्थिर यानी 5,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 5,463 करोड़ रुपये था
Check Also
निगेटिव सेंटिमेंट्स से ध्वस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 1,751 अंक और निफ्टी में 538 अंक तक की गिरावट …