Coca Cola News: कोका कोला टैक्स और ब्याज के रूप में इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस को 600 करोड़ डॉलर चुकाएगी। हालांकि साथ ही कंपनी ने शुक्रवार को यह भी कहा कि 17 साल पुराने मामले में फेडरल टैक्स कोर्ट के अंतिम फैसले के खिलाफ अपील भी करेगी। कोका कोला का कहना है कि यह कानूनी लड़ाई जारी रखेगी। कंपनी का मानना है कि मामले में आखिरी में जीत उसी की होगी