वित्त वर्ष 2024 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का इबिट्डा (EBITDA) 2,164 करोड़ रुपये था, जबकि इस दौरान कंपनी का नुकसान घटकर 5,371 करोड़ रुपये रहा। संसद में 24 जुलाई को यह जानकारी दी गई। दूरसंचार राज्य मंत्री पी. चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि पैकेज और सरकारी उपायों की वजह से BSNL/MTNL ने वित्त वर्ष 2020-21 से मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है