Sat. Apr 12th, 2025 1:13:27 PM
Nita Ambani को हाल ही में सर्वसम्मति से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) का सदस्य चुना गया। रिपोर्ट के अनुसार 142वें IOC सत्र में उन्होंने सर्वसम्मति से 100% वोटों के साथ जीत हासिल की। नीता अंबानी को पहली बार 2016 में रियो डि जिनेरियो ओलंपिक खेलों के दौरान इस प्रतिष्ठित संस्था में शामिल किया गया था
Share this news