संबलपुर। चालीस छात्रों से लगभग दस लाख ठगी करने वाले यमुनदेवी कालेज के प्रिंसीपल तुषार बारिक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजरी बारिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर ठगी के शिकार हुए विद्यार्थी अपना रूपया वापस किए जाने समेत आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग पर आवाज बुलंद करना आरंभ कर दिया है। अब देखना है उन छात्रों को उनका रूपया वापस मिलता है या नहीं।
