Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर
  • बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला

भुवनेश्वर। राज्य सरकार इस साल छात्रों की सुविधा के लिए राज्यभर में 106 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए तैयार है। इसके साथ ही सरकार ने आज मंगलवार को घोषणा की कि उसने राज्यभर के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में पास प्रतिशत में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बारहवीं कक्षा की सीटों की संख्या में वृद्धि 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से प्रभावी होगी। मंत्री के अनुसार, 12वीं कक्षा की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी जरूरत के हिसाब से होगी।

उन्होंने कहा कि इन नए स्कूलों में छात्रों का प्रवेश 2023-24 शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगा और इस संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गए हैं।

Share this news