Home / Odisha / बरगढ़ – मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ब्लैक मेलिंग

बरगढ़ – मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ब्लैक मेलिंग

  • एक महिला समेत चार गिरफ्तार

बरगढ़ – विवाह के नाम पर मारवाड़ी समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों को ब्लैक मेल किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। भटली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मारवाड़ी समाज के ही हैं। उनका नाम जयशंकर अग्रवाल (अंबाभोना निवासी), रोहीताश्व प्रधान (अंबाभोना निवासी), ममता अग्रवाल (बसना-छत्तीसगढ़ निवासी) एवं ओमप्रकाश अग्रवाल (बसना-छत्तीसगढ़ निवासी) बताया गया है। भटली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाह के लिए मारवाड़ी समाज में उपज रहे संकट का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने एक गिरोह बनाया और ओडिशा के बरगढ़, बलांगीर एवं नवरंगपुर समेत अन्य इलाकों में अपनी गतिविधियां चलाना आरंभ किया। गिरोह के सदस्यों को जैसे ही पता लगता कि मारवाड़ी समाज को कोई व्यक्ति अपने बेटा या बेटी के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे हैं, तो वे मध्यस्थ के तौर पर उसके पास पहुंच जाते। जब रिश्ता तय हो जाता तो वे वेश बदलकर पात्र के मां, बाप एवं मामा बनकर उस व्यक्ति के घर पहुंच जाते। विवाह की तारीख तय हो जाने के बाद एक सोची समझी साजिश के तहत वे हंगामा आरंभ करते एवं उस परिवार को बदनाम करने की धमकी दे डालते। परिवार की बदनामी का डर दिखाकर उन्होंने अंचल के अनेकों प्रतिष्ठित लोगों से लाखों रूपए की ठगी किया। आखिरकार पुलिस ने उन्हें दबोचा और इस गोरखधंधं का पर्दाफाश किया। भटली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का  किया उद्घाटन और शिलान्यास

 328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया  91 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *