Home / Odisha / ऊर्जा मंत्री त्यागपत्र दें, साउथको के सीईओ को गिरफ्तार किया जाए- भाजपा

ऊर्जा मंत्री त्यागपत्र दें, साउथको के सीईओ को गिरफ्तार किया जाए- भाजपा

  •  मृतकों के परिवार को दिया जाए 10-10 लाख रुपये

    भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने बस हादसे में दस लोगों के मारे जाने पर ऊर्जा मंत्री दिव्यशंकर मिश्र के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये प्रदान करने व बिजली कंपनी साउथको के सीईओ को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोलक महापात्र ने पार्टी कार्य़ालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिजली सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां राज्य सरकार के नियंत्रण में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तूफान फनी व हुड़हुड़ को लेकर बिजली की अवसंरचना को सुधार करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा काफी धनराशि आयी थी, लेकिन राज्य सरकार इस कार्य को करने में विफल रही है. इस कारण उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर इस बात की जांच की जानी चाहिए. इस हादसे के कारण राज्य के ऊर्जा मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दक्षिण ओडिशा का सबसे बड़ा एमकेसीजी मेडिकल कालेज में बर्न विभाग नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि इस मेडिकल कालेज में यह सुविधा होती तो अनेक लोगों की जान बचायी जा सकती थी.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *