सिलीगुड़ी- दार्जिलिंग जिला के फांसीदेवा प्रखंड अन्तर्गत गंगाराम टी गार्डेन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां बता दें कि आज आजादी के बाद पहली बार गंगाराम टी गार्डन क्लब के नेतृत्व में फांसीदेवा ब्लॉक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जहां 31 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया, वहीं स्वास्थ्य परीक्षण और एचआईवी परीक्षणभी किया गया। 92 लोगों ने एचआईवी, 245 स्वास्थ परीक्षण करवाया। अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि जिस तरह से आदिवासी समुदाय ने रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया है, यह काबिलेतारीफ है।
आयोजक बापन दास (सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस) ने कहा कि हम लोगों को शिविर के बारे में जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाते हैं। गंगाराम टी गार्डन क्लब के सचिव आकाश नागेशिया ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि इस शिविर मे बहूत लोगों का इलाज किया गया। हम इस रक्त को मेडिकल ब्लड बैंक में भेजेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता, सीताम, मिंटू और राजू ने कहा कि इस रक्त से तीन लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है, प्लेटलेट्स, एफएफडी, आरबीसी वाले रोगी को लाभ पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान गंगाराम टी गार्डेन के अध्यक्ष सचिव के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे।