लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है. सबसे बस एक ही अपील है कि घर में रहिए. उसी के बीच हर जगह रक्त की कमी होती जा रही है. उस कमी को पूरा करने के लिए आज जिला पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान करने का नेक मुहिम शुरू किया गया है.
आज बालुरघाट व गंगारामपुर की पुलिस ने मिलकर कुल 25 यूनिट रक्तदान किया. उनमें में दो पत्रकरों ने भी आज रक्तदान किया. जिले में किसी भी प्रकार ब्लड बैंक में खून की कमी न हो, जरुरतमंदों को बीमारों को खून मिल सके, इसलिए ये मुहिम शुरू की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक देवऋषि दत्त ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जितने दिन लाकडाउन चलेगा, हम उतने दिन ब्लड बैंक में हमारे पुलिसकर्मी रक्तदान करेंगे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार ने बताया की पुलिस प्रशासन की नेक पहल से हमें काफी मदद मिलेगी. जरूरत मन्दों को समय पर खून मिल सकेगा.