सज्जन शर्मा, कालियागंज
कालियागंज मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से मारवाड़ी पट्टी स्थित हनुमान भवन परिसर में गणगौर उत्सव बड़े ही श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा एवं सोलह सिंगार कर उत्साह के साथ गणगौर के मंगल गीत गाए। इस अवसर पर किशोरियों ने भी नृत्य संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेशकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा गग्गर, मनीषा करनानी, राधा बियानी, इशिता मुंदड़ा, संतोष भुतड़ा एवं आयशा तापड़िया समेत सभी का योगदान रहा।
गौरतलब है कि कुंवारी लड़कियां अपने भावी जीवन में मनचाहा साथी की प्राप्ति एवं चातुर्दिक कल्याण के लिए एवं नव विवाहिता सुख एवं समृद्धि तथा पति की लंबी आयु की कामना के लिए गणगौर पूजा करती हैं।