
नक्सलबाड़ी- नक्सलबाड़ी सामूदायिक हाल में भारतीय टी वर्कर यूनियन की एक सभा आयोजित हुई. सभा में मुख्य रूप से बीटीडब्ल्यूयू के चेयरमैन सह सांसद जॉन बारला, बीटीडब्ल्यूयू की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष जुगल झा, भारतीय जनता पार्टी के नेशनल कौंसिल मेंबर गणेश देवनाथ, जिला सचिव दिलीप बारौइ, उमा शंकर दुबे उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए सांसद जॉन बारला ने कहा कि आज चाय मजदूरों को इतनी कम मजदूरी दी जाती है, जिससे कि उन लोगों के सामने आर्थिक संकट बनी रहती है. इनकी मजदूरी सम्मानजनक होनी चाहिए. ये लोग वर्षों से यहाँ रह रहे हैं. बावजूद इसके इनलोगों के पास जमीन का पट्टा नहीं है. इनको जमीन का पट्टा जल्द से जल्द मिलना चाहिए. वहीं बीटीडब्ल्यूयू की सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष जुगल झा ने कहा कि चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को अब तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है. इन लोगों को जल्द से जल्द जमीन का पट्टा मिलना चाहिए. इस दौरान बीटीडब्ल्यूयू के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					