
खोरीबारी- कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह पुलिस लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम का काम कर रही है. इसी क्रम में पानीघाटा पुलिस की ओर से आज पानीघाटा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इस संबन्ध में पानीघाटा पुलिस पोस्ट प्रभारी तपन दास ने कहा कि आज बेलगाछी टी गार्डेन और बीएल मेमोरियल उच्च विद्यालय में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. बागान कर्मियों के बीच लीफलेट भी बांटा गया. लोगों को जागरूक करते हुए इससे बचाव के विषय में बताया गया. साथ ही इसके लक्षण के विषय में बताया गया. इस दौरान पानीघाटा पुलिस पोस्ट के पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
