Home / West Bengal / लॉरी ने मारी टकर, सड़क हादसे में राहगीर की मौत लॉरी ने मारी टकर 

लॉरी ने मारी टकर, सड़क हादसे में राहगीर की मौत लॉरी ने मारी टकर 

लक्ष्मी शर्मा, गंगारामपुर

दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के बंसीहारी थाने के तहत सराई हट नामक इलाके में आज वहां की हाट में एक व्यक्ति साइकिल से सब्जी का बैग लिए हुए रास्ता पार कर रहा था कि तभी बालुरघाट की तरफ से आने वाली लारी ने टक्कर मार दी। इससे साइकिल चालक वहीं गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गंगारामपुर महकमा सुपर स्पेशललिटी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव  को मरणोपरांत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। वहीं लारी के चालक और खलासी दोनों फरार हैं। मृतक व्यक्ति का नाम माजीदुर सरकार है। वह मालदा के नालागोला का रहने वाला था।

Share this news

About desk

Check Also

खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग

खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …